गंगा स्नान कर रहे श्रद्वालु की पैंट लेकर बच्चा चंपत

0
863

ऋषिकेश। नगर की हृदय स्थली त्रिवेणी घाट पर गंगा स्नान कर रहे एक श्रद्धालु की पेंट कुछ बच्चों ने पलक झपकते ही साफ कर दी ।पैंट में श्रद्धालु के 30000 रुपये थे। इस मामले मे पीड़ित श्रद्वालुओं के साथियों ने मौके से ही एक बच्चे को पकड़ कर घाट चौक पुलिस के सुपुर्द किया। उससे सख्ती से पूछताछ के बाद भी पुलिस को श्रद्वालु की पेंट लेकर चंपत हुए बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली के शास्त्री नगर निवासी अशोक ग्रोवर रविवार की सुबह करीब 9.00 बजे अपने साथियों के साथ गंगा तट त्रिवेणी घाट पर स्नान कर रहे थे। उनकी पत्नी की आंखों के सामने ही चंद सेकेंड में एक बच्चा उनकी पैंट लेकर चंपत हो गए। इससे पहले कि वह गंगा जी से बाहर निकल पाते वह बच्चा आंखों से ओझल हो चुका था। मौके पर ही घूम रहे एक बच्चे को उनके साथियों ने पकड़ लिया और शक की के आधार पर उसे घाट चौकी पुलिस को सौंप दिया, लेकिन कई घंटों की मशक्कत के बाद भी पुलिस आरोपित बच्चे तक नहीं पहुंच पाई। फिलहाल पीड़ित श्रद्धालु द्वारा मामला दर्ज नही कराया गया है।