राज्य में बढ़ रही समस्याओं से निजात दिलाने के लिए पहाड़ के बच्चों ने एक कदम बढ़ाया है।जैसे कि हम सब जानते हैं कि पहाड़ में रहने वाले से ज्यादा कोई पहाड़ो को नहीं समझ सकता है और जब बात बच्चों के मन की हो तो वह एकदम ही सच होता है।
इसी सोच के साथ बच्चों के मन के भीतर छुपी इन बातो को समझने के लिए SOCH (सोशल आर्गेनाइजेशन फॉर कनेटिंग हैप्पीनेस )संस्था और लोस्तु-बढियारगढ़ क्षेत्रीय विकास संगठन, ने टिहरी गढ़वाल लोस्तु बढियारगढ़ क्षेत्र में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करवाया।
निबंध प्रतियोगिता में दो विषय दिए गए:
#अगरआपअपनेक्षेत्रकेविधायकमंत्रीहोतेतोआपअपनेक्षेत्रगाँवकेलिएक्याक्या_करते ?
#सरकारीस्कूलोंऔरगैरसरकारीस्कूलोंकीशिक्षामेंअंतर_बताइये
सोच संस्था के निबंध प्रतियोगिता के आयोजन के मुख्य उद्देश्य :
- उत्तराखंड सरकार और पहाड़ के गाँवों और वंहा के लोगो से सीधा संवाद कराना है ताकि सरकार इस बात को समझ सके की पहाड़ में रहने वाले लोग अपने गाँव में , क्षेत्र में क्या सुविधाएं चाहते हैं? जाहिर है शायद इन लोगो से अच्छी जानकारी उनके अलावा कोई और दे भी नहीं सकता ।
- ऐसी प्रतियोगिताओ के होने से बच्चो , उनके माँ-बाप और शिक्षकों के बीच एक दूसरे को सहयोग करने की भावना को बढ़ावा मिलता है
- बच्चो के भीतर आत्मविश्वास और मनोबल में भी बढ़ोतरी होती है ।
- प्रतियोगिता में जितने वाले बच्चो से बाकी बच्चे भी प्रेरणा लेते हैं और अगली बार की प्रतियोगिता के लिए तैयार रहते हैं या अपनी झिझक दूर करने की कोशिश करते हैं ।
- विद्यालयों में एक सकारात्मक , प्रतियोगात्मक वातावरण की शुरुवात होती है ।
प्रतियोगिता दो वर्गो सीनियर ( कक्षा 10 से 12 ) एवं जूनियर ( कक्षा 6 से 9 )में हुई। जिसमे 6 बच्चो को प्रथम , द्वितीय , तृतीय पुरूस्कार मिला | सीनियर वर्ग में : कुमारी प्रीति कंडारी, कक्षा १२ ए राजकीय इंटरमीडिएट कालेज मोलधार ने प्रथम
स्थान प्राप्त किया ।
सोच संस्था से जुङे, दीप नेगी बताते है कि, “सभी बच्चो ने बहुत अच्छा लिखा व सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कुमारी प्रीती कंडारी के परीक्षा की उत्तरपुस्तिका को साझा किया ताकि सरकार भी पहाड़ से आयी इन निबंध रुपी चिट्ठियों पर एक नज़र दाल सके।”
साथ ही साथ सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ,शिक्षकों, बच्चो , क्षेत्रीय लोगो, सोच संस्था के उपस्तिथ सदस्यों एवं लोस्तु-बढियारगढ़ क्षेत्रीय विकास संगठन के सभी सदस्यों का निबंध प्रतियोगिता की सफलता के लिए धन्यवाद किया।