बच्चों ने देखी ‘पप्पू की पगडंडी’ फिल्म

0
1244

केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की स्वायत्त संस्था ‘बाल चित्र समिति’ द्वारा 17 से 22 जुलाई तक जिले के सिनेमाघरों में प्रतिदिन सुबह के शो में दिखाई जाने वाली बाल फिल्म कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के तहत सोमवार को शहर के सिनेमा हाॅल सिलवर सिटी में विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों को ‘पप्पू की पगडंडी’ फिल्म दिखाई गर्इ। बच्चों ने फिल्म का खूब आनंद लिया।

इसी प्रकार जिले के अन्य सिनेमा घरों जिनमें पीवीआर सिनेमा, बिग सिनेमा, मूवी लांउग सिनेमा, मुक्ता सिनेमा, गिल्ट्ज सिनेमा तथा रामा पैलेस ऋषिकेश में सुबह के शौ में फिल्मे प्रदर्शित की गर्इ।