गंगनहर में जोखिम भरी छलांग लगा रहे बच्चे

    0
    542
    गंगनहर
    रुड़की गंगनहर की तेज धारा में करीब 50 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाना मामूली बात नहीं है। लेकिन कुछ युवा और बच्चे अपनी जान हथेली पर रखकर ऐसा करते दिखाई दे रहे हैं। ये कोई करतब या तमाशा नहीं है, बल्कि बच्चों के परिवार और क्षेत्रीय सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही का जीता-जागता सुबूत है।
    दरअसल, इन दिनों तन झुलसा देने वाली गर्मी के चलते मासूम और नासमझ बच्चे गंगनहर के तेज बहाव में डुबकी लगा रहे हैं। इनके साथ कुछ युवक भी शामिल हैं। हैरत की बात ये है कि ये बच्चे गंगनहर में जानलेवा स्टंट भी करते दिखाई दे रहे हैं। रुड़की गंगनहर पर बने लोहे के पुल पर चढ़कर करीब 50 फीट ऊंचाई से ये बच्चे गंगनहर में छलांग लगाते हैं। भीड़ तमाशबीन बनकर बच्चों का वीडियो बना रही है।
    गंगनहर में अक्सर डूबने से मौत की खबरें सामने आती रहती हैं। बड़ी बात ये है कि यहां से गुजरने वाले अधिकारी और प्रशासनिक अमले की नजर इस पर नहीं पड़ती। लोहे के पुल से छलांग लगाते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इसे देखकर हर कोई अपने दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो रहा है। इस मामले में रुड़की सीओ बहादुर सिंह चैहान का कहना है कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है। उक्त स्थान पर पुलिस की तैनाती की जाएगी। बच्चों को ऐसा करने से रोका जाएगा। जल पुलिस के साथ-साथ क्षेत्रीय पुलिस को भी निर्देशित किया गया है कि वह निगरानी रखे।