ट्रैफिक संभालेंगे बच्चे

0
651

जनपद ऊधमसिंहनगर में ट्रैफिक को दुरुस्त रखने और लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करने के लिए उत्तराखंड पुलिस एक नई पहल शुरू करने जा रही है। जिसमे प्रदेश की पुलिस प्रत्येक जिले में जूनियर ट्रैफिक फोर्स तैयार करने जा रही है। इस फोर्स को तैयार करने के लिए उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर, काशीपुर और खटीमा में स्कूली बच्चों को 15 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी।

ऊधमसिंहनगर में यातायात व्यवस्था और यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस नई पहल शुरू करने जा रही है, जिला पुलिस स्कूली बच्चों के साथ मिलकर ट्रैफिक व्यवस्था के प्रति लोगों को जागरूक करेगी। इसके लिए प्रदेश पुलिस जिले भर से 84 बच्चों को 15 दिवसीय ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग में यातायात से संबंधित सभी जानकारियां जूनियर फोर्स को दी जा रही है। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद फोर्स को सड़कों पर उतारा जाएगा।

एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि 15 दिनों तक 45 मिनट से लेकर 1 घंटे तक रोजाना ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसके बाद 2 से 3 दिनों के लिए फोर्स को सड़कों पर उतारा जाएगा, इसके बाद फोर्स के सभी बच्चे स्कूल में जाकर अपने साथियों को ट्रैफिक से संबंधित नियमों के बारे में जागरूक करेंगे। जिससे जिले की यातायात व्यवस्था में सुधार आ सकेगा।