बाल भवन में बच्चे सीख रहे हैं फोटोग्राफी और पेटिंग के गुर

0
886

गोपेश्वर। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के बाल भवन में बच्चे शीतकालीन अवकाश के दौरान फोटोग्राफी और पेटिंग के गुर सीख रहे हैं।
बाल भवन के निदेशक विनोद रावत ने बताया कि आजकल बच्चों का शीतकालीन अवकाश चल रहा है। इन छुट्टियों में बच्चे कुछ नया सीखें इसके लिए बाल भवन गोपेश्वर में बच्चों को निशुल्क फोटोग्राफी और पेटिंग के गुर सिखाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को उनके बाल मन के आधार पर चित्र बनाने को दिये जा रहे हैं। बच्चे अपने प्रतिभा के अनुसार चित्र बनाकर उनमें रंग उकेर रहे हैं। जिसे बाद में पेटिंग व फोटोग्राफी के टीचर बता रहे है कि कहां पर किस प्रकार की चित्रकारी व फोटोग्राफी की जानी है ताकि बच्चों ने जो चित्र बनाये है उनमें स्वयं कमियां खोज कर ठीक कर सके और अपनी प्रतिभा को निखार सकें।