बच्चों ने सिविल जज व पुलिस उपाधीक्षक को बांधा रक्षा सूत्र

0
1056

गोपेश्वर। चाइल्ड हेल्प लाइन सेवा 1098 के तहत पीस पब्लिक स्कूल एवं सुबोध विद्या मंदिर गोपेश्वर के छात्र-छात्राओं ने चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह अभियान संचालित किया, जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकारण के सचिव सिविल जज सीनियर डिविजन रवि प्रकाश शुक्ला व पुलिस उपाधीक्षक मिथिलेश कुमार को रक्षा सूत्र बांधे।
मंगलवार को स्कूली बच्चों ने विभिन्न विभागाध्यक्षों से बच्चों की सुरक्षा के लिए पहल करने का आह्वान किया गया। अभियान के तहत बच्चों द्वारा जिला विधिक सेेवा प्राधिकरण के कार्यालय में जाकर सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण सिविल जज सीनियर डिविजन को 1098 का रक्षा सूत्र बांधा गया। इस अवसर उन्होेंने बच्चों से संबंधित कानूनों के साथ ही बाल अधिकार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्याें एवं भूमिकाओं की भी जानकारी दी। अभियान दल एवं चाइल्ड लाइन टीम के सदस्यों द्वारा पुलिस उपाधीक्षक से मुलाकात कर सुबह ट्यूशन के समय बच्चों के साथ होने वाली छेडछाड़ की जानकारी दी, जिस पर पुलिस उपाधीक्षक ने इस पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने बच्चों को पुलिस विभाग के कार्यों एवं करियर कांउसिंलिग, महिला हेल्प लाइन 1090, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 पुलिस हेल्प लाइन 100 की जानकारी भी दी। अभियान ने थाना गोपेश्वर मेें थानाध्यक्ष कुन्दन राम को भी रक्षा सूत्र पहनाकर बच्चों की सुरक्षा के लिए संकल्पित किया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष द्वारा बच्चों के साथ होने वाले भेदभाव, छेडछाड़, दुव्र्यवहार के लिए बनाये गए कानूनों की जानकारी के साथ ही निर्भीक पुलिस यूनिट के बारे में अवगत कराया गया। अभियान में चाइल्ड लाइन टीम उमाशंकर बिष्ट, प्रभा रावत, सुभाष कुमार, दीपक रावत, पुष्कर लाल, समेकित बाल सुरक्षा कार्यक्रम के अनिल नेगी पीस पब्लिक स्कूल के अंजलि फस्र्वाण, भवान चौहान, विपिन पाल, आकृति बिष्ट, साक्षी भंडारी आदि मौजूद रहे।