कड़ाके की ठंड बरपा रही लोगों पर कहर

0
768

हरिद्वार। प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी के बाद मौसम ने करवट बदल ली है। तीर्थ नगरी में इन दिनों कड़ाके की ठंड सितम ढा रही है। रात ही नहीं, दिन भी सर्द हो चुका है। जिस कारण से लोग शीत लहर और ठंड की चपेट में हैं। कड़ाके की ठंड पड़ने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। धूम खिलने के बाद भी लोगों की कंपकपी छूट रही है। ठंड के कारण सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी पड़ रही है।
पहाड़ी इलाकों में हो रही जमकर बर्फवार का असर प्रदेश के मैदानी इलाकों में दिखाई दे रहा है। जिस कारण मैदानी इलाकों में शतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। हालांकि दोपहर में धूम खिली रहने के कारण लोगों को थोड़ी राहत मिल रही है, लेकिन सुुबह-शाम हाड कपाने वाली सर्दी लोगों पर सितम बनकर कहर बरपा रही है। सर्दी का आलम यह है कि शाम के बाद बाजारों में रौनक काफी कम हो जाती है। तीर्थनगरी में ग्रामीण इलाकों में सुबह-शाम कोहरा छाया रहता है, ग्रामीण इलाकों में घना कोहरा होने के कारण लोगों को अधिक समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है। आलम यह है कि लोग सर्दी से बचने के लिए या तो घरों में कैद रहने को मजबूर है या फिर अलाव का सहारा ले रहे हैं। धूप भले ही तीर्थनगरी में खिल रही हो लेकिन शीतलहर के चलते धूप का असर भी नहीं हो रहा है। तीर्थ नगरी पूरी तरह शीत लहर की चपेट में है पारे में लगातार आ रही गिरावट ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। जिस प्रकार से प्रदेश के पहाड़ी इलाकों के मौसम का मिजाज बना हुआ है और लगातार बर्फवार हो रही है उसको देखते हुए अभी सर्दी अपना सितम और बरपाएगी।