चायनीज मांझा काट रहा गला, 20 से ज्यादा हो चुके हैं शिकार

0
494
Representational Image
हरिद्वार,  इन दिनों शहर और देहात इलाके में चायनीज मांझा मौत बनकर उड़ रहा है। मांझे की चपेट में आने से 20  से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा शिकार बाइक सवार हुए हैं। मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अब कार्रवाई करने जा रही है। साथ ही मांझे के खिलाफ चेकिंग अभियान चला रही है।
दरअसल, रुड़की क्षेत्र के मंगलौर विधानसभा से चायनीज मांझे से हादसे के कई मामले सामने आए हैं। महज मंगलौर विधानसभा से ही दो दर्जन लोग इस मांझे का शिकार हुए हैं। सबसे ज्यादा घटना रुड़की-दिल्ली रोड हाईवे पर बाइक सवारों के साथ हुई है। पीड़ित लोगों का कहना है ,कि” मांझा अचानक गर्दन पर लिपट जाता है और उसके बाद गहरा घाव बना देता है। चायनीज मांझा लोगों के लिए मौत का बड़ा कारण बन रहा है। इस समय आधा दर्जन से ज्यादा लोग विभिन्न अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं।”
वहीं इस मामले में सोमवार को मंगलौर कोतवाल आमिर खान ने कहा कि, “इस तरह की लगातार कई मामले सामने आए हैं। जिसके बाद पुलिस प्रतिबंधित मांझे के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रही है। इसके तहत मंगलौर कस्बे से ही चायनीज मांझा बनाने की दो मशीनें और अन्य सामान समेत चायनीज मांझा बरामद किया गया है। साथ ही मांझा बेचने वाले दुकानदारों के चालान भी किए जा रहे हैं।”