लालकुआं, चिट फंड कम्पनी ने लगाया लोगों को लाखों का चुना

0
685

लालकुआं नैनीताल, चिटफंड कम्पनी ने लगाया लोगों को लाखों का चुना और हो गयी फरार। लुभावनी स्कीमों का लालच व धोखे से क्षेत्रवासियों के करोड़ों रुपये लेकर देने में आनाकानी कर रही चिटफंड कंपनी विश्वामित्र प्रोडक्टर कंपनी लिमिटेड की गौला रोड स्थित ब्रांच प्रबंधक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

इस दौरान ग्रामीणों ने कंपनी से पैसे दिलवाने की मांग करते हुए जमकर हंगामा काटा।गौला रोड पर विश्वामित्र प्रोडक्टर कंपनी लिमिटेड के नाम से चल रही एक चिटफंड कंपनी का कार्यालय खुला हुआ है। जिसके कर्मचारियों ने क्षेत्रवासियों को लुभावनी योजनाओं का लालच देकर करोड़ों रुपया जमा करवा लिया, लेकिन पिछले वर्ष से कंपनी स्कीम पूरी होने के बाबजूद भुगतान करने में आनाकानी करने लगी। यही नहीं कंपनी के कर्मचारियों ने ब्रांच आना भी बंद कर दिया। क्षेत्रवासी कार्यालय के चक्कर काटते-काटते थक चुके थे।

मंगलवार को पीड़ित ग्रामीणों ने ब्रांच प्रबंधक शिव शंभू कुशवाहा को बाजार में पकड़ लिया। कोतवाली पुलिस के हवाले करते हुए कार्यवाही की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि कंपनी के कर्मचारियों ने घर-घर जाकर अच्छी स्कीमों का लालच देकर पचास रुपये से पांच सौ रुपये रोजाना तक की स्कीमों में करोड़ों रुपये जमा किया। अब पिछले तीन महीने से कंपनी वाले कार्यालय नहीं आ रहे। क्षेत्रवासियों ने कोतवाली पुलिस से रकम वापस दिलाने एवं जिम्मेदार जालसाजों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की मांग की। पीड़ित ग्रामीणों ने घोड़ानाला निवासी प्रबंध शिव शंभू कुशवाहा, केके पांडे निवासी राम मंदिर राजीव नगर, प्रदुमन सिंह निवासी बंगाली कॉलोनी, बबीता व कपिल के खिलाफ तहरीर दी।