टीबी मरीजों के बीच पहुंची चित्रांशी रावत

0
859

ऋषिकेश,  एक्शन फॉर एडवांसमेंट ऑफ सोसाइटी द्वारा ऋषिकेश में “नंदा तू राजी-खुशी गया रेयां” कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में बॉलीवुड अभिनेत्री चित्रांशी रावत मौजूद रही। आपको बता दें कि कार्यक्रम ऋषिकेश प्रेस क्लब में मनाया गया जिसका उद्देश्य टीबी से ग्रस्त छोटे बच्चों की सहायता करना था।

बॉलीवुड अभिनेत्री चित्रांशी रावत ने कार्यक्रम में टीबी से ग्रस्त बच्चों को जरूरी सामान भी दिए। वही मीडिया से बात करते हुए चित्रांशी रावत ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से जरूरतमंद लोगों की थोड़ी मदद की जा सकती है, आज टीबी जैसी बीमारी बहुत सामान्य हो चुकी है, ऐसे में लोगों को जागरुक होने की जरूरत है जिससे वह इस घातक बीमारी से लड़ सके।