क्लोरिन मिलाने से मर रहीं मछलियां, लोग हो रहे बीमार : स्वामी शिवानंद सरस्वती

0
575

हरिद्वार,  गंगा सफाई के नाम पर सरकार ने जनता के साथ छल किया है। हरिद्वार में गंगा को साफ करने के लिए क्लोरिन गैस मिलाई जा रही है। इसका खुलासा आरटीआई में मांगी गई सूचना में हुआ। सोमवार को मातृ सदन के स्वामी शिवानंद सरस्वती ने कहा कि यह गंगा व नागरिकों के साथ छल है। गंगा में क्लोरिन मिलाए जाने पर उन्होंने सरकार के साथ अखाड़ा परिषद पर भी जमकर निशाना साधा।

स्वामी शिवानंद सरस्वती ने कहा कि गंगा को साफ करने का दावा करने वाली नमामि गंगे योजना गंगा को साफ नहीं कर रही है। बल्कि सफाई के नाम पर गंगा में क्लोरिन गैस डाली जा रही है। इस बात का खुलासा आरटीआई से मिली जानकारी में हुआ। सूचना के अधिकार में दी गई जानकारी में अनुरक्षण ईकाई ने बताया कि गंगा में प्रतिदिन क्लोरिन गैस डाली जाती है। प्रयागराज का कुंभ स्नान को अलौकिक बताकर सरकार ने जनता के साथ धोखा किया। स्वामी शिवानंद ने कहा कि जिस गंगा के जल में स्नान किया वह हरिद्वार में क्लोरिन गैस से साफ किया हुआ था।

स्वामी शिवानंद सरस्वती ने कहा कि, “क्लोरीन गैस डालने के कारण गंगा में पाई जाने वाली मछलियां मर गई और जो लोग वहां लगातार रहे वो बीमार हो गए।” स्वामी शिवानंद ने अखाड़ा परिषद पर हमला करते हुए कहा कि, “जो संत ये दावा कर रहे हैं कि प्रयागराज का कुंभ अलौकिक रहा, वे अपने धर्म का पालन करें। आज का संत धर्म के मार्ग से भटक कर धन कमाने की होड़ में लगा हुआ है। कुंभ में सरकार की तरफ से दिए गए पैसों के लिए सरकारों की स्तुति की जा रही है।”