कलयुगी शिक्षक का बेनकाब हुआ चेहरा

0
909
Crime,Loot
Representative Image

हल्द्वानी में एक बार फिर शिक्षक और छात्र का पवित्र रिस्ता दागदार हुआ है। फेल करने की धमकी देकर छात्रा का शोषण करता रहा कलयुगी शिक्षक के खिलाफ परिजनों ने की शिकायत।मुखानी थाना क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय की  छात्रा से यौन शोषण का मामला सामने आया है। एक शिक्षक पर छात्रा को डरा-धमकाकर शारीरिक शोषण का आरोप है।

चार दिन से शिक्षा अधिकारी मामले को दबाने की कोशिश करते रहे और अभी तक पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। विरोध में अभिभावकों और ग्रामीणों ने स्कूल में हंगामा किया और कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई है। मुखानी थाना क्षेत्र के एक विद्यालय में पढऩे वाली पांचवी की छात्रा ने अपने पिता को बताया कि एक शिक्षक छुट्टी के बाद उसे स्कूल में रोक लेता है और गंदी हरकतें करता है। मना करने पर पीटने और फेल करने की धमकी देता है।

प्रकरण सामने आने के बाद सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक, गोपाल स्वरूप भारद्वाज और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा, जांच के लिए स्कूल पहुंचे। उन्होंने पीड़ित बालिका, परिजनों के साथ ही कई अन्य ग्रामीणों से पूछताछ की। इस दौरान आरोपी शिक्षक नदारद मिला। छात्रा के पिता और ग्राम प्रधान ने खंड शिक्षाधिकारी को कार्रवाई के लिए लिखित शिकायत की है।