नेस्ले इंडिया द्वारा समर्थित पहल हिलदारी के तहत मसूरी के सॉउथ रोड वॉर्ड 5 मै स्वच्छता अभियान चलाया गया। खास बात यह रही कि शहर के मीडिया कर्मियों ने भी इस पहल में बढ़कर हिस्सा लिया।
हिलदारी कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरुक किया जा रहा है कि वह सड़क किनारे, नाले या जंगलो में कूड़ा ना फैंके। जिससे की क्षेत्र के साथ पर्यावरण बचाया जा सकता है। कीन और हिलदारी के द्वारा मसूरी को भारत के सबसे स्वच्छ हिल स्टेशनों में से एक बनाने का संयुक्त प्रयास किया जा रहा है और शहर के कचरा प्रबंधन के क्षेत्र में सक्रिय रूप से काम कर रहे इन संगठनों को लगता है कि यह सोच तभी पूरी हो सकती है जब एक शहर में रहने वाले सभी लोग एक साथ आएंगे और इसके प्रति जिम्मेदार होंगे।
सक्रिय मीडिया प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री दीपक सक्सेना जी ने उत्सुकता पूर्वक कहा स्वच्छता के कार्यक्रम में सुचारू रूप से मीडिया की भागीदारी सुनिश्चित करेंगे । कार्यक्रम का समापन विशेष रूप से किया गया। प्रत्येक व्यक्तियों को एक विशेष पेन तथा डेयरी दी गई जिसका इस्तेमाल करने के पर्यंत डायरी एवं पेन को मिट्टी में डाल दिया जाए तो और पानी दिया जाए तो वह एक पेड बन जायेगा।
हिलदारी देश के पर्यटन शहरों में ठोस और प्लास्टिक, अपशिष्ट प्रबंधन के लिए मॉडल विकसित करने के लिए नेस्ले इंडिया द्वारा समर्थित एक पहल है। यह वर्तमान में मसूरी, नैनीताल, पोंडा (गोवा), महाबलेश्वर, मुन्नार और डलहौजी के पर्यटन शहरों में स्त्री मुक्ति संगठन द्वारा तकनीकी भागीदार के रूप में रेसिटी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के साथ लागू किया गया है।
यह पहल लैंडफिल से कचरे के डायवर्जन की सुविधा प्रदान कर रही है और कचरा प्रबंधन में श्रमिकों के व्यवसायीकरण की दिशा में काम कर रही है। हिलदारी ने अब तक 6284 मीट्रिक टन कचरे को लैंडफिल में जाने से रोका है और 3 स्थानों पर 284 अपशिष्ट श्रमिकों को पेशेवर बनाया है।