गंगा के प्रति जन जागरूकता के संदेश को लेकर निकली साइकिल रैली

0
617

ऋषिकेश, नमामी गंगे व स्पर्श गंगा प्रोजेक्ट के तहत से “स्पर्श गंगा cyclothon” का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली छात्र और प्रोफेशनल साइकिलिस्ट ने हिस्सा लिया, गंगा स्वच्छता संदेश को लेकर यह साइकिल रैली त्रिवेणी घाट से शुरू होकर वाया चीला होते हुए हरिद्वार वीआईपी घाट पर समाप्त होगी।

साइकिल रैली में आए सभी प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम अग्रवाल और अपर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार , आरूषी निशंक ने रवाना किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने बोलते हुए कहा कि, “मां गंगा हमारी अमूल्य धरोहर है जिसकी रक्षा के लिए जनचेतना अभियान जरूरी है और इस रैली के माध्यम से समाज को एक संदेश मिलेगा।” गौरतलब है कि साइकिल रैली के विजयी प्रतियोगी को हरिद्वार में समापन अवसर पर 21,000/- के पुरस्कार के साथ सम्मानित किया जाएगा

नवनिर्वाचित मेयर ने कहा कि, “शपथ ग्रहण के बाद शहर के साथ निगम क्षेत्र में शामिल हुए नए ग्रामीण क्षेत्रों में भी सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने की भरपूर कोशिश की जाएगी। इसी के साथ गंगा स्वच्छता को भी लगातार रैलियां और कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक करने की कोशिश की जाएगी।” आरूषी पोखरियाल ने कहा कि, “23 किलोमीटर लंबी साइकिल रैली निकालकर सेवक ऋषिकेश से हरिद्वार तक के बीच पड़ने वाले सभी क्षेत्रों के लोगों को गंगा स्वच्छता के प्रति नारे लगाकर जागरुक करेंगे।”

साइकिल रैली के दौरान गोरखा राइफल, राष्ट्रीय सेवा योजना, बीएसएफ, आईटीबीपी की टीमों के साथ साथ कई युवाओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर नमामि गंगा के प्रदेश संयोजक कपिल गुप्ता, विशन खन्ना, अक्षत गोयल, सरोज डिमरी, मिनाक्षी मैठाणी, नीरज रावत, वीना शर्मा, आर के गुप्ता, जयेन्द्र किशोर, पंकज शर्मा, राजीव अग्रवाल, नेहा नेगी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

एडीजी अशोक कुमार ने कहा कि, “गंगा स्वच्छता को लेकर पुलिस भी अहम भूमिका निभाएंगी। घाटों पर तैनात पुलिसकर्मी गंगा में प्रदूषण रोकने के लिए श्रद्धालुओं को जागरूक करेंगे।”