गंगा तट पर चलाया स्वच्छता अभियान

0
2588
सीवर
Representational image

ऋषिकेश, ‘स्पर्श गंगा अभियान’ के तहत बड़ी संख्या में लोगों ने गंगा तट पर स्वच्छता अभियान चलाया। सुबह गंगा तट त्रिवेणी घाट पर लोगों को साफ सफाई से रहने का संदेश दिया गया। सभी से कहा गया कि सामाजिक सहभागिता से ही स्वच्छता का सपना पूरा होगा। हर किसी को इस मिशन को आगे बढ़ाना होगा, ताकि शहर को साफ-सुथरा बनाया जा सके। स्वच्छ गंगा निर्मल गंगा का सपना सामूहिक प्रयासों से ही साकार हो सकेगा। करोड़ों देशवासियों की आस्था की प्रतीक मां गंगा को दूषित और प्रदूषित न करें।

स्वच्छता अभियान का नेतृत्व कर रही परशुराम महासभा की अध्यक्ष सरोज डिमरी ने बताया कि, “प्रत्येक रविवार को गंगा तटों पर स्पर्श गंगा अभियान के तहत जोरदार तरीके से स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। आसपास का वातावरण साफ-सुथरा रखें, साफ-सफाई रखने से अच्छा लगता है, जिससे बीमारियां फैलने का डर नहीं रहता। हर कोई आसपास सफाई रखे तो इस मुहिम को पंख लग सकते हैं।”

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर शहर गांव और कस्बे को स्वच्छ सुंदर बनाने का संकल्प लिया है।