सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से मरीज हुए बेहाल

0
661
दून मेडिकल कॉलेज

देहरादून। दून अस्पताल में मंगलवार की सुबह मरीजों के लिए भारी गुजरी। उन्हें कई घंटे गंदगी और दुर्गंध के बीच रहना पड़ा। समय पर वेतन न मिलने से गुस्साए अस्पताल के सफाई कर्मचारी सुबह एकाएक हड़ताल पर चले गए। न वार्डों की सफाई हुई और न अस्पताल परिसर में कूड़ा उठा। जिस कारण चारों तरफ गंदगी पसर गई।

दून अस्पताल में उपनल के माध्यम से 66 सफाई कर्मचारी तैनात किए गए हैं। जिनका कहना है कि मेडिकल कॉलेज बनने से पूर्व उन्हें हर माह की दस तारीख तक तनख्वाह मिल जाती थी। लेकिन जब से मेडिकल कॉलेज बना वेतन समय पर नहीं दिया जा रहा। स्थिति यह कि इसके लिए कर्मचारियों को बार बार अधिकारियों से अनुरोध करना पड़ता है। उनका कहना है कि वेतन कम है और उसपर देर से मिलता है। ऐसे में घर चलाना भी मुश्किल हो जाता है। उन्हें तीन माह में एक बार प्रोत्साहन भत्ता दिए जाने का भी नियम है। जनवरी में भत्ता मिलना था और अब फरवरी भी बीतने वाली है। अधिकारियों से बार-बार अनुरोध किया जा रहा है पर भुगतान नहीं किया जा रहा। अगले माह होली है और कर्मचारियों को लंबित भुगतान शीघ्र किया जाना चाहिए।
बहरहाल, दोपहर बाद वेतन खाते में आ जाने के बाद कर्मचारियों ने हड़ताल वापस ले ली। लेकिन इस दौरान मरीज व तिमारदार खासा परेशन रहे। उन्होंने सफाई शुरू होने के बाद ही राहत की सांस ली। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रदीप भारती गुप्ता ने बताया कि बजट की कमी के कारण समस्या उत्पन्न हुई थी। सफाई कर्मचारियों के वेतन के एवज में मेडिकल कॉलेज उपनल को भुगतान करता है। पिछले कुछ वक्त से उपनल अपने स्तर पर भुगतान कर रहा था। लेकिन फिर उनसे हाथ खड़े कर दिए। अब बजट मिल जाने पर लंबित भुगतान कर दिया गया है।