औली नेशनल गेम्स में सफाई की खुली पोल

0
594
गोपेश्वर,  चमोली जिले के विश्व प्रसिद्ध हिम क्रीड़ा स्थली औली में चल रहे नेशनल स्कीइंग एण्ड स्नो बोर्ड प्रतियोगिताओं में जगह-जगह पड़े कूड़े ने सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी है। स्कीइंग स्लोप सहित अन्य स्थानों पर कूड़ादान भी नहीं लागए गए हैं।
हिम क्रीड़ा स्थली औली में साफ-सफाई का जिम्मा नगर पालिका परिषद जोशीमठ का है। लेकिन यहां राष्ट्रीय स्तर के खेलों के दृष्टिगत सफाई की व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम नहीं  किए गए हैं। आयोजन समिति की ओर से इस ओर कोई खासा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसके चलते यहां स्कीइंग स्लोप के साथ पैदल रास्तों के आसपास भी शराब की बोतलें, जंग फूड का प्लास्टिक कचरा और पानी की बोतलें बिखरी हुई हैं। पालिका और आयोजन समिति की ओर से आयोजन स्थल पर कुछ स्थानों पर कूड़ादान लगाकर जिम्मेदारी की इति श्री कर दी गई है। जबकि यहां बनाये गये स्थाई कूड़ादान इन दिनों बर्फ में दबे हुए हैं।
इनका कहना है … 
नगर पालिकाध्यक्ष, जोशीमठ शैलेंद्र पंवार का कहना है कि औली में कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था की गई है। यदि कुछ स्थानों पर कूड़ादान की व्यवस्था नहीं है तो प्रतियोगिता के बाद यहां अभियान चलाकर कूड़ा निस्तारण किया जाएगा। इसके भुगतान के लिये आयोजन समिति से मांग की जाएगी।