मां के दिव्य स्वरुप में स्वच्छता व वोटर जागरुकता का संदेश

0
515

डोईवाला- पेन-इंडिया फाउंडेशन के अधीन निशुल्क शिक्षण संस्थान पेन-इंडिया स्कूल के बच्चों ने मां के दिव्य स्वरुप में स्वच्छता व वोटर जागरुकता का संदेश दिया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती व आगामी पंचायत चुनाव के उपलक्ष्य स्वच्छता व वोटर जागरुकता संदेश के साथ स्कूली बच्चों ने मां दुर्गा के रुप में झांकी प्रदर्शित की।

नवरात्र के उपलक्ष्य में भानियावाला स्थित निशुल्क शिक्षण संस्थान में पेन-इंडिया स्कूल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजन किए गए। बच्चों ने मां दुर्गा के भव्य स्वरुप की झांकी बनाई। मां के विराट स्वरुप में बच्चों ने मां के अस्त्र-शस्त्र के रुप में हाथों में तिरंगा थामे रखा। झांकी के जरिये बच्चों ने आगामी पंचायत चुनाव में मतदाताओं से मतदान के साथ ही स्वच्छता की भी अपील की।

बच्चों ने ‘नवरात्र है धर्म, चुनाव राजधर्म’, ‘वोट देने जाना है, निरक्षरता को मिटाना है’, स्वच्छता का कर्म अपनाओ, इसे अपना धर्म निभाओ’ आदि विभिन्न स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरुकता संदेश दिया। पेन-इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष अनूप रावत ने कहा कि, “जिस तरह हम नवरात्र या अपने तीज-त्यौहारों को मनाते हैं उसी तरह चुनाव लोकतंत्र का पर्व है।”

फाउंडेशन के सहसंस्थापक संतोष बुड़ाकोटी ने कहा कि, “देश के विकास के लिए जरूरी है कि वोटर जागरुक हों, तभी हमारे देश में मजबूत सरकार बन सकेगी। इस दौरान वॉलंटियर शिक्षिका ऋतु शर्मा व दीपालिका नेगी भी मौजूद रहीं।