हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया सफाई अभियान

0
1033

हरिद्वार, समाजसेवी नरेश गिरि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर लगातार ‘स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत’ अभियान के तहत विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चला रहे हैं। गिरि की टीम विभिन्न क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाते हुए गायत्री विहार भूपतवाला, कनखल, संन्यास मार्ग पर फैली गंदगी को अपने संसाधनों से साफ कर रहे हैं।

भारत के पीएम नरेंद्र मोदी पूरे देश में स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत अभियान के प्रति जनचेतना फैला रहे हैं। ऐसे में हमारा भी कर्तव्य बनता है कि अपने आस-पास फैली गंदगी को साफ करें। नरेश गिरि ने क्षेत्र के लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि अपने आस-पास साफ सफाई रखे। डेंगू बड़े पैमाने पर फैल रहा है। सड़कों पर जलभराव ना होने दें, संक्रामित रोेगों की रोकथाम के उपाय हमें स्वयं ही करने होंगे। उनसे प्रेरित होकर अन्य लोग भी सेवा भाव से इस कार्य में लगातार जुड़ रहे हैं।