गंगा तट पर चलाया स्वच्छता अभियान

0
800
ऋषिकेश,  स्पर्श गंगा अभियान से जुड़ी दो अलग-अलग टीमों ने गंगा तट त्रिवेणी घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया।  साप्ताहिक स्वच्छता कार्यक्रम अंतर्गत अभियान से जुड़े सदस्य गंगा तट त्रिवेणी घाट पहुंचे और गंगा किनारे सफाई की गई।
इस दाैरान लोगों को गंगा सफाई के प्रति जागरूक किया गया। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत स्पर्श गंगा अभियान की संयोजिका सरोज डिमरी के नेतृत्व में गंगा तट त्रिवेणी घाट पर श्रमदान किया गया। स्वच्छता अभियान में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराने के संकल्प भी लिया गया। इस अवसर पर जयंत किशोर शर्मा, कांता शर्मा आदि शामिल रहे।
उधर, युवाओं की टीम ने मीडिया प्रभारी श्रुति बिष्ट और संयोजक जॉनी लाम्बा के नेतृत्व में नाव घाट से चंद्रभागा नदी तक स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों से अभियान में जुड़ने की अपील की। साथ ही घाट क्षेत्रों में दुकान लगाने वालों एवं श्रद्धालुओं को पॉलीथीन का प्रयोग बंद करने और डस्टबिन रखने को कहा। अभियान चलाने वालों में बरखा, पूनम बिंजोला, नितिन मित्तल आदि शामिल थे।