रुद्रपुर। डीएम डॉ. नीरज खैरवाल और विधायक राजकुमार ठुकराल ने बुधवार को संयुक्त रूप से स्वच्छता संचेतना रथ को हरी झंडी दिखाकर ग्रामीण क्षेत्रों में जनजागरुकता के लिए रवाना किया। इस मौके पर जिला स्तर पर स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण का शुभारम्भ किया गया।
डीएम ने कहा शहरो, ग्रामीण क्षेत्रों व आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने के लिए व्यक्तिगत व सार्वजनिक रूप से चलाये जाने वाले अभियानों पर विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता बनाये रखने के लिए स्वच्छता की शुरूआत स्वयं अपने घर व घर के आसपास से करनी होगी। उन्होंने जनता से खुले स्थानों पर कूडा न डालने तथा निर्धारित स्थानों पर ही कूड़ा डालने के साथ पाॅलीथिन का उपयोग न करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा जनपद में जो संस्थाए स्वच्छता का कार्य कर रही है, उन्हे पूर्ण सहयोग दिया जाए। उन्होंने कहा हम सभी के सामूहिक प्रयासों से ही हमारा जनपद पूरा स्वच्छ हो सकता है।
विधायक राजकुमार ठुकराल ने क्षेत्रवासियों से अपने-अपने क्षेत्रों को स्वच्छ रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि देवभूमि की स्वच्छता बनाये रखने के लिए गांव एवं शहरों को स्वच्छ रखना होगा। इस अवसर पर थारू सांस्कृतिक विकास समिति, खटीमा द्वारा नुक्कड नाटक के माध्यम से जनजागरुकता कार्यक्रम किये गये। विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा स्वच्छता के लिए जनजागरुकता रैली भी निकाली गई। यह रथ जनपद के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगा।