उत्तराखंड : धारचूला में फटा बादल, काफी नुकसान

0
290
धारचूला

अभी इंद्र देव का प्रकोप पर्वतीय क्षेत्र के निवासियों पर जारी है। जनपद के कई क्षेत्रों में जहां भारी बारिश हो रही है वहीं आज सुबह-सुबह धारचूला के खोतिला में बादल फट गया है। इससे वहां भारी तबाही की खबरें आ रही हैं।

हालांकि यह अभी प्राथमिक सूचना सूत्रों के हवाले से है। इसके अनुसार एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि तल्ला खोतिला गांव में बहुत ज्यादा जलभराव हो गया है।

अभी तक एक महिला के लापता होने की सूचना है। काली नदी भी खतरे के निशान के ऊपर पहुंच गई है। धारचूला मल्ली बाजार से भी सूचना मिल रही है कि वहां पर भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है।

सूत्रों ने नेपाल के लास्कु इलाके में भी बादल फटने की बात कही है। इससे वहां भी काफी नुकसान हुआ है। इसमें कई घर जमीदोंज होने की बात सामने आ रही है।