थराली उप चुनाव जीतने पर सीएम ने लगायी घोषणाओं की झड़ी

0
712

गोपेश्वर। उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने घाट में आयोजित धन्यवाद समारोह में थराली विधानसभा की जनता का आभार प्रकट किया। प्रतिष्ठा की सबब बनी रही थराली विधानसभा सीट भाजपा ने जीती। सीएम ने जीतने के बाद आभार प्रकट करने का वादा किया था और यह भी कहा था कि वे जनता को परिणाम आने के बाद जरूर सौगात देंगे।
मंगलवार को घाट बाजार में आयोजित जनसभा में सीएम ने कहा कि यह सरकार जनता के हितों के लिए लगातार कार्य कर रही है। थराली विधानसभा की जनता ने सरकार के कार्यों पर विश्वास की मुहर लगायी और भाजपा की प्रत्याशी मुन्नी देवी शाह को विजयी बनाया। उन्होंने क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट किया। कहा कि जनता का विश्वास जिस सरकार पर रहता है वह सरकार जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं।
सीएम की यह सभा पहले होनी थी पर अचानक कार्यक्रम बदला और मंगलवार को सीएम अपने सहयोगी मंत्री डा. धनसिंह व नव निर्वाचित विधायक मुन्नी देवी शाह के साथ घाट पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरकार ने विकास के जो एजेंडे तय किये है, सरकार उस पर कार्य करने के लिए दृढ संकल्पित है।इस अवसर पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने जनता का आभार प्रकट किया। कहा कि जिस तरह से जनता भाजपा के पक्ष में मतदान करने आयी उससे साबित होता है कि जनता का सरकार पर पूरा विश्वास है।
थराली की नव निर्वाचित विधायक मुन्नी देवी शाह ने जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जनता ने जो विश्वास पार्टी, सरकार में जताया और मुझे अपना आशीर्वाद देकर जिम्मेदारी सौंपी है मैं उस पर पूरा खरा उतरने का प्रयास करूंगी।
सीएम ने की ये घोषणाएं
नंदप्रयाग घाट मोटर मार्ग का सुधारीकरण शीघ्र होगा। बंगाली, थराली मोटर मार्ग के निर्माण में गति आयेगी। बुरा आलागाड, सितेल मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। कनौत, सितेल मोटर मार्ग का निर्माण होगा। इंटर कालेज में कक्षा कक्ष का निर्माण।
बैराशकुंड मंदिर का सौंदर्यीकरण कनेल, बुरा मोटर मार्ग का निर्माण। पिरूली से बिजली बनाने के कार्य को प्रोत्साहन दिया जाएगा।