उत्तराखंड : स्वास्थ्य कार्मिकों के लिए 205 करोड़ रुपये की घोषणा की

0
383
उत्तराखंड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वैश्विक महामारी से प्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्र और इसमें कार्यरत कार्मिकों के लिए 205 करोड़ से अधिक पैकेज की घोषणा की है। इससे प्रदेश के 3 लाख 73 हजार 568 लोग लाभान्वित होंगे।

सोमवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय स्थित जनता दर्शन हॉल में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय कोरोना योद्धा सम्मान समारोह में यह घोषणा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य के लगभग 50 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि एक वर्ष से अधिक अवधि से लगातार कोरोना जैसी भयानक वैश्विक महामारी से लड़ाई में हमारे स्वास्थ्य क्षेत्र के अधिकारियों, चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ, चतुर्थ श्रेणी तथा अन्य समस्त कर्मियों द्वारा दिन-रात समर्पण एवं सेवाभाव के साथ दिन-रात मेहनत कर अत्यन्त ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है। इनके द्वारा समर्पण भाव से किये गये कर्तव्य निर्वहन को वित्तीय रूप से कंपनसेट (भरपाई) करना संभव नहीं है। फिर भी, राज्य सरकार द्वारा ऐसे कार्मिकों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रोत्साहन सहायता, राशि प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।

मुख्यमंत्री द्वारा घोषित पैकेज के अन्तर्गत आगामी 5 माह के लिए आशा फसिलिटेटर एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को 2-2 हजार प्रतिमाह दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के ग्रुप सी एवं डी के कार्मिकों को 3-3 हजार और चिकित्सकों को 10-10 हजार की धनराशि प्रोत्साहन स्वरूप दी जायेगी। इससे लगभग 61 हजार कार्मिक लाभान्वित होंगे। साथ ही 1120 आशा फैसिलिटेटर एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को एक-एक टैबलेट भी प्रदान किया जायेगा। इन कार्मिकों को कोरोना दुष्प्रभाव से बचाने तथा इनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक किट भी वितरित की जाएगी। उपरोक्त योजनाओं से लगभग 3,73,568 व्यक्ति लाभान्वित होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद हरिद्वार एवं पिथौरागढ़ में राजकीय मेडिकल कालेज की स्थापना की जाएगी, जिसके लिए चालू वित्तीय वर्ष में 70-70 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की जाएगी। चिकित्सा क्षेत्र में उपरोक्त सम्पूर्ण योजनाओं पर लगभग 200 करोड़ की धनराशि व्यय करने का लक्ष्य है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में लोगों को और बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिये उत्तराखण्ड अटल आयुष्मान योजना को संवेदनशीलता के साथ और अधिक व्यावहारिक बनाया जाएगा।

एक माह में सभी कोरोना योद्धाओं को किया जाएगा सम्मान

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि कोरोना योद्धाओं ने विपरीत परिस्थितियों में रात दिन काम किया। एक माह में सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में कोरोना योद्धाओं के सम्मान समारोह किए जाएंगे। 30 दिसम्बर 2021 तक प्रदेश में सौ प्रतिशत वैक्सीनेशन कर दिया जाएगा। पूरे देश मे वैक्सीनेशन में पांचवे नम्बर पर हैं। नवम्बर तक हम पहले स्थान पर आ जाएंगे। 42 लाख से अधिक लोगों के अटल आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। अभी तक 2 लाख 93 हजार से अधिक लोग इससे लाभान्वित हो चुके हैं। हम हर विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य मेले लगाएंगे। स्वास्थ्य विभाग में 7 हजार लोगों को रोजगार दिया जाएगा।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि हमारे चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों का जितना सम्मान किया जाए, कम है। चिकित्सक वास्तव में देवतुल्य है।

सचिव डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया कि कोविड काल में प्रदेश में हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर में कई गुना सुधार किया गया है। वैक्सीनेशन में हम राष्ट्रीय औसत से आगे हैं। 50 प्रतिशत को पहली डोज लगाई जा चुकी हैं।

डॉ.पंकज ने बताया कि तीसरी से बचाव के लिए राज्य में 1945 पैडियाट्रिक आक्सीजन बैड और 739 एनआईसीयू, पीआईसीयू बैड बच्चों में कोविड मामलों के लिये चिन्हित किये गये हैं। बच्चों के लिए माइक्रो न्यूट्रिएंट की व्यवस्था की गई है। दस अगस्त 2021 तक सभी सीएचसी, पीएचसी, सब सेंटर में जरूरी दवाइया उपलब्ध करा दी जाएंगी। स्वास्थ्य कर्मियों को ट्रेनिंग भी दी जा रही हैं। पीएचसी और सीएचसी स्तर तक कोविड टेस्टिंग सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।

इस मौके पर विधायक राजेश शुक्ला, सौरभ बहुगुणा, डीजी हेल्थ डॉ. तृप्ति बहुगुणा, कुलपति उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय प्रो. हेमचंद पांडे, दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।