सीएम उत्तराखंड मोबाइल एप ने दिलायी पेंशन व जीपीएफ की धनराशि

0
813

देहरादून। टिहरी जिले के सौड भदूरा निवासी भगवती प्रसाद उनियाल साल 2017 मार्च में राजकीय जूनियर हाई स्कूल सेमधार कोटाल गांव प्रतापनगर, टिहरी गढ़वाल से सेवानिवृत्त हो गए थे। लेकिन अभी तक न तो उनकी पेंशन शुरू हो पायी थी और न ही जीपीएफ का पूरा पैसा मिला था। इस सम्बन्ध में उन्होंने कई बार बीईओ प्रतापनगर और डीईओ टिहरी को मौखिक रूप से शिकायत भी दर्ज की लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी उनकी पेंशन शुरू नहीं हो पायी थी। इस समस्या के समाधान के लिए भगवती प्रसाद उनियाल के पुत्र ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड के मोबाईल एप पर अपने पिता की पेंशन शुरू न होने और उनके जीपीएफ का पूरा पैसा न मिलने की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने जिलाधिकारी टिहरी को उक्त शिकायत का समाधान करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी टिहरी ने निर्देशो के अनुपालन में प्राप्त शिकायत का निराकरण कराया। भगवती प्रसाद उनियाल को उनके जीपीएफ का रुका हुआ लगभग 13 लाख रूपये व पिछले एक साल की पेंशन की धनराशि मिलने के साथ ही उन्हें अप्रैल माह से पेंशन मिलनी भी शुरू हो गई।