हरीश रावत के आम और भुट्टा पार्टी में पहुंचे सीएम त्रिवेन्द्र

0
776

देहरादून, अपनी दावतों के लिए हमेशा चर्चाओं में रहने वाले उत्तराखंड के पूर्व सीएम व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत की आम और भुट्टा की दावत पार्टी में सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत शामिल हुए। इस दौरान हरीश रावत ने स्वयं सीएम को अपने हाथों से भुट्टा और आम खिलाया।

“श्रीनिवास वैडिंग प्वाईंट” ईसी रोड, देहरादून में आयोजित आम, मूंगरी व पहाड़ी ककड़ी पार्टी का आयोजन किया गया था। इस पार्टी में सभी राजनीतिक, सामाजिक व विभिन्न संगठन के लोगों को आमंत्रित किया गया था। उत्तराखंड की राजनीति में शुरू से ही दावतों का अपना सियासी स्वाद रहा है, लेकिन इसका एक नया रंग उस वक्त देखने को मिला जब मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र पहुंचे।

इस दौरान हरीश रावत ने सीएम को अपने हाथों से भुट्टा, आम सहित अन्य व्यंजनों का स्वाद चखाया। इस मौके पर सीएम और हरीश रावत आपस में जमकर हंसी मजाक करते नजर आए। वहीं बीच-बीच में पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाधयाय मुख्यमंत्री के साथ मजाकिया लहजे में बात करते नजर आए। दावम पार्टी में त्रिवेन्द्र सिंह से कांग्रेस नेता भी मिलने से पीछे नहीं रहे। सीएम भी सभी लोगों से प्रसन्न मुद्रा में मिलते रहे। हरीश रावत के दावत पार्टी में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र शामिल होकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर जारी है।

आम पार्टी में उत्तराखंड सहित कई राज्यों के विभिन्न प्रकार के आमों को परोसा गया। साथ ही ककड़ी और भुट्टा, जामुन, आणू फल सहित पहाड़ी व्यजंनों के स्टाल लगाए गए थे और कौन फल कहां का सबक नाम लिखा गया था।