डीएम चमोली ने लगाई चौपाल, सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

0
2875

गोपेश्वर। शुक्रवार को जिलाधिकारी चमोली आशीष जोशी ने कर्णप्रयाग ब्लॉक के श्रीकोट गांव में जाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं तथा ग्रामीणों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने गांव में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मनरेगा के तहत जाॅबकार्ड धारकों तथा गठित स्वयं सहायता समूहों के बारे में भी जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने एडीबी आपदा को गौचर-सिरोली मोटर मार्ग पर नालियां, पैराफीट सहित अन्य अधूरे कार्यो को शीघ्र पूरा करने तथा मोटर मार्ग लोनिवि को हस्तांतरण के निर्देश दिए। उन्होंने गौचर-सिरोली मोटर मार्ग निर्माण से श्रीकोट एवं बौला गांव के काश्तकारों की क्षतिग्रस्त भूमि के विकास का कार्य करने हेतु भूमि संरक्षण अधिकारी को निर्देशित किया। श्रीकोट गांव वासियों की पेयजल समस्या पर जिलाधिकारी ने गांव में रिजर्व टैंक निर्माण कर पेयजल आपूर्ति करने के निर्देश जल संस्थान के अधिकारियों को दिए। वहीं, क्षेत्र में विद्युत की समस्या पर जिलाधिकारी ने श्रीकोट क्षेत्र के लिए पृथक फीडर लगाने के लिए एसडीओ विद्युत को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए ताकि क्षेत्र में नियमित विद्युत आपूर्ति बनी रहे। गांव में पंचायत घर निर्माण की धीमी प्रगति पर अंसतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने खंड विकास अधिकारी को शीघ्र निर्माण कार्य पूरा करने को कहा ताकि लोगों को पंचायत घर का लाभ मिल सके। जिलाधिकारी ने श्रीकोट वन पंचायत के चुनाव आगामी जनवरी माह तक संपन्न कराने के भी निर्देश उप जिलाधिकारी को दिये। इस दौरान जिलाधिकारी ने श्रीकोट पटवारी चैकी का भी निरीक्षण किया तथा पटवारी चैकी में मिली खामियों को दूर करने के लिए लोनिवि गौचर को प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान, उप जिलाधिकारी केएन गोस्वामी सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।