आईएसबीटी का मुख्यमंत्री ने किया औचक निरीक्षण

0
324
मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री विकास कार्योँं का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं और अव्यवस्थाओं पर करारा प्रहार कर रहे हैं। उन्हें जहां कहीं भी कमी दिखती है, वहां मुख्यमंत्री पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को मुख्यमंत्री ने आईएसबीटी का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर कई अधिकारी भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सबसे पहले आईएसबीटी पहुंचकर यात्रियों से बातचीत की। बसों की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही यात्रियों से परिवहन निगम के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने बुजुर्ग महिला यात्री के पास बैठकर चाय भी पी और यात्री को भी चाय पिलाया।

मुख्यमंत्री का कहना है कि साफ सफाई व्यवस्था को लेकर उन्होंने निर्देश दिए हैं। साथ ही आईएसबीटी से बसों का सही तरीके से संचालन हो उसके भी निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि यात्रियों को किसी तरह की कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के औचक निरीक्षण से अधिकारियों में हड़कंप मच गया आनन-फानन में अधिकारी व्यवस्था करते रहे।