करंट से झुलसी छात्रा को सीएम ने दिए डेढ़ लाख

0
816

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बिजली के करंट से झुलसी रूद्रप्रयाग की कुमारी अनुष्का के उपचार के लिए 01 लाख 50 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की है। अनुष्का का उपचार देहरादून के कैलाश अस्पताल में किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने इस प्रकार की घटना पर खेद जताया है। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस प्रकार की घटना दोबारा न हो इसके लिए एहतियात बरतने के साथ ही विद्युत लाईनों के रख-रखाव पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।

आपको बतादें कि बिजली की हाईटेंशन लाईन से गंभीर रूप से घायल अनुष्का का एक हाथ काटना पड़ रहा है और उसे लंबे समय तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ेगा, जिस पर 10-12 लाख रुपये खर्च आने का अनुमान है, जिसे वहां करने में उसका परिवार पूरी तरह असमर्थ है। इस खर्चे की व्यवस्था शासन व प्रशासन करे, यह मांग करते हुए उस बच्ची के जीवनभर भरण-पोषण की जिम्मेदारी पावर ट्रांसमिशन निगम से करवाने के लिये समुचित कार्यवाही करने को भी कहा गया।

जन अधिकार मंच के अध्यक्ष मोहित डिमरी और वरिष्ठ पत्रकार रमेश पहाड़ी ने सुझाव दिया कि जोखिम वाले कार्यों को देश की जरूरत के कारण रोका तो नहीं जा सकता, लेकिन उनसे लोगों को होने वाले नुकसान की भरपाई की पुख्ता व्यवस्था की जानी आवश्यक है। इसके लिए संबंधित क्षेत्रों के जन-धन के बीमे की व्यवस्था एक अच्छा विकल्प हो सकता है। श्री गुणवंत ने कहा कि इस संबंध में शासन को लिखा जाएगा और जिलाधिकारी के वापस लौटने पर पीड़ित की सहायता के लिए अन्य विकल्पों पर भी विचार किया जाएगा। जन अधिकार मंच ने मुख्यमंत्री से भी मांग की है कि उस बच्ची का इलाज सरकारी खर्च पर कराया जाय। इस संबंध में मुख्यमंत्री को एक ईमेल भी भेजा गया है। 

लड़की की मदद के लिए इस अकाउंट नंबर पर मदद भेजेंः

बालिका का नाम – अनुष्का (12)
पिता- जगदीश नेगी
माता- रेखा देवी
अकाउंट होल्डर: रेखा देवी (बालिका की माता)
अकाउंट न. – 33904461042
शाखा-एसबीआई जखोली
Ifsc code – sbin0006213

सम्पर्क सूत्र
9690692081
9410189177
9458948370