सीएम ने किया कार्बेट पार्क के गेट का शुभारंभ

    0
    698

    पौड़ी। अब पर्यटक गढ़वाल के द्वार कोटद्वार से भी कॉर्बेट नेशनल पार्क व टाइगर रिजर्व का भ्रमण कर सकेंगे। कोटद्वार के सिटी मोंटेसरी स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और प्रदेश के वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने सोम नदी स्वागत द्वार से कोटद्वार ईको टूरिज्म सर्किट विकास एवं पर्यटकों के आवागमन के लिए सफारी वाहनों के संचालन का शुभारंभ किया।
    इस मौके पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इससे न सिर्फ पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार भी प्राप्त होगा। इस अवसर पर उन्होंने लालढांग-चिल्लरखाल रोड के सुधारीकरण कार्य (11.55 किमी), भीमसिंह पुर से उदय रामपुर मार्ग (2.3 किमी), राज्य योजनान्तर्गत विकासखंड दुगड्डा की विभिन्न योजनाओं और पीसी एवं सीसी योजनाओ में (4.1 किमी) के सुधारीकरण कार्यों का शिलान्यास किया। साथ ही सीएम ने कर्मकार कल्याण बोर्ड के कार्यालय भवन और सहायक श्रमायुक्त कार्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन भी किया। इस दौरान उन्होंने पं. दीनदयाल उपाध्याय किसान योजना के तहत 200 किसानों को एक-एक लाख रुपये का ऋण दो प्रतिशत ब्याज की दर से आवंटित किया। इसके चेक किसानों को वितरित किए गए। कॉर्बेट नेशनल पार्क के प्रवेश द्वारों के उदघाटन कार्यक्रम का विधिवत सुभारम्भ मुख्यमंत्री रावत ने किया।
    इससे पूर्व सीएम ने कार्बेट राष्ट्रीय पार्क के गेट का रिबन काटकर इसे पर्यटकों के लिए शुरू किया। कोटद्वार ईको टूरिज्म सर्किट विकास के अलावा उन्होंने छह सफारी वाहनो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि कॉर्बेट व राजाजी राष्ट्रीय पार्कों में पर्यटकों की आवाजाही मजबूत की जाएगी। उन्होंने कहा कि बाघों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि के लिए ये दोनों ही पार्क सराहना के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि पार्क के आरक्षित वन क्षेत्र में वनकर्मियों के अलावा अन्य किसी को भी जाने की अनुमति नहीं थी, पर सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पार्क क्षेत्र में पर्यटकों को सफारी संचालन के माध्यम से भ्रमण करने को कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय लोगों व युवाओं को रोजगार तो प्राप्त होगा ही, साथ ही पर्यटकों को जंगल सफारी का रोमांच प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि पार्क को पर्यटकों के लिए और अधिक आकर्षित बनाए जाने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से कई महत्वपूर्ण कार्य किएजा रहे है।
    कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि लालढांग-चिल्लर खाल सुधारीकरण होने से लोगो को आवागमन में सुविधा होगी, जिसके लिए सरकार तेजी से कार्य कर रही है। कार्यक्रम में प्रदेश के वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने भी जनता को संबोधित किया। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा सहकारिता दुग्ध विकास राज्यमंत्री डॉ धन सिंह रावत विधायक लैंसडाउन दिलीप महंत, जिला पंचायत अध्यक्ष दीप्ति रावत, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र अंथवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह बिष्ट, नगर पालिका अध्यक्ष रश्मि राणा, ईको टूरिज्म कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक अनूप मालिक, पीसीसीएफ दिग्विजय खाती, प्रमुख वनसंरक्षक आर के महाजन, निदेशक कॉर्बेट टाइगर सुरेंद्र मेहरा विनोद रावत जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन कोटनाला, एसएसपी जगतराम जोशी, सीडीओ रवनीत चीमा, अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा, उप जिलाधिकारी लैंसडाउन शोहन सिंह, उपजिलाधिकारी कोटद्वार राकेश तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक हरीश वर्मा, क्षेत्राधिकारी जोधराम जोशी आदि मौजूद रहे।