मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी में नवनिर्मित महिला चिकित्सालय भवन का किया लोकार्पण

0
688

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत और जनपद प्रभारी मंत्री मदन कौशिक ने संयुक्त रूप से लगभग सात करोड की लागत से नवनिर्मित महिला चिकित्सालय हल्द्वानी के भवन का विधिवत लोकार्पण किया। इस भवन में बेसमैंट के अलावा चार तल बनाये गये है। भवन में लिफ्ट के साथ ही रैम्प व मिनी ट्यूवैल का भी प्राविधान किया गया है।
इस अवसर पर आयोजित समारोह में सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत ने कहा कि हल्द्वानी महिला चिकित्सालय जो 30 बैड का था उसका उच्चीकरण कर 100 बैड की क्षमता का कर दिया गया है। उन्होंने कहा स्वास्थ्य सेवाओं पर सरकार का विशेष फोकस है अभी तक एक हजार डाक्टरों की नियुक्ति कर दी गई है। प्रदेश के चिकित्सालयों में 75 प्रतिशत डाक्टरां की नियुक्तियां की जा चुकी है। उन्होंने कहा प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों मे आईसीयू (एसडीयू) जल्द ही बनाने जा रही है। इसके लिए एक करोड 23 लाख की धनराशि शासन से स्वीकृत कर दी गई है।
उन्होंने कहा इससे अस्पतालों में सुविधाएं बेहतर होंगी। टेली मेडिसन, टेली रेडियोलॉजी शुरूआत कर दी गई है इसके साथ ही पौढी जिले मे टेली कार्डियोलॉजी की भी शुरुआत कर दी गई है। उन्होंने कहा सुशीला तिवारी अस्पताल के लिए 12 विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती कर दी गई है इसके साथ ही हल्द्वानी कैंसर हास्पिटल निर्माण के साथ-साथ 150 पदों की स्वीकृति कर दी गई है। सरकार सुशीला तिवारी अस्पताल मे जल्द ही वर्न यूनिट स्थापित करने जा रही है। त्रिवेन्द्र ने कहा महिला चिकित्सालय में नये बैड जल्द ही लगाये जायेगें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ हमारे प्रदेश की दो महत्वपूर्ण चुनौतियां है। हमें शिक्षा के साथ ही स्वास्थ सेवाओं मे सुधार के लिए नवीन पहल की है। उन्होंने कहा तकनीकी के जरिये आम आदमी की मुश्किलों को आसान करने के लिए राज्य के 43 अस्पतालों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया है। टैली रेडियोलॉजी के माध्यम से सुदूरवर्ती 35 मेडिकल सेन्टरो मे एक्सरे, सीटी स्कैन, एमआरआई व मैमोग्राफी की सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही है। त्रिवेन्द्र ने कहा कि सेवा मेरा दायित्व के अन्तर्गत निजी चिकित्सालयों के चिकित्सकों से भी अनुरोध किया जा रहा है कि वे दो घन्टे की सेवायें सरकारी अस्पतालों मे भी देने का काम करें।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि प्रदेश मे चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की काफी कमी है। अन्य प्रदेशो से चिकित्सको को उत्तराखण्ड मे सेवाये देने के लिए कार्यवाही की जा रही है। प्रदेश के गरीब आम जन तक सस्ती दवाईयां पहुचाने के लिए बडी संख्या मे जैनरिक औषधि केन्द्र भी खोले जा रहे है। उन्होने कहा कि महानगर में आधुनिकतम महिला चिकित्सालय की सभी व्यवस्थाये प्रदेश सरकार जल्द पूरी करेगी। नये भवन में सभी प्रकार के आधुनिकतम उपकरणों की जल्द व्यवस्था की जायेगी तथा समुचित स्टाफ को भी तैनात किया जायेगा। उन्होने बताया कि महिलाओं के स्वास्थ के लिए सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनायें संचालित की जा रही है।
जनपद प्रभारी एवं शहरी आवास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि आयुष्मान भारत, आयुष्मान उत्तराखण्ड इस राज्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा हमारी सरकार उत्तराखण्ड की अब तक की सबसे बडी हैल्थ स्कीम शुरू करने जा रही है। आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना के तहत प्रदेश के सभी 23 लाख परिवारों को सालाना पांच लाख रूपये तक के ईलाज का खर्च अब सरकार उठायेगी। सरकार का यह प्रयास है कि स्वास्थ की जो योजनायें सरकार द्वारा चलाई जा रही है उसका लाभ प्रदेश के अन्तिम छोर के व्यक्ति तक पहुचे।
पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक बंशीधर भगत ने हल्द्वानी महिला अस्पताल को 30 बैड से 100 बैड की क्षमता का करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा स्वास्थ सेवाओं के प्रति सरकार सजग है और इसका लाभ सबको मिले यह हमारी सरकार का प्रयास है।