केजरीवाल हुए 50 वर्ष के, प्रधानमंत्री ने दी बधाई

0
1073

नई दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई ट्वीट कर दी है। खास बात ये है कि मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता अटल बिहारी वाजपेयी की हालात नाजुक होने की वजह से जन्मदिन न मनाने का फैसला किया है।

प्रधानमंत्री ने केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि, “वे दीर्घायु हों और स्वस्थ रहें। केजरीवाल ने भी प्रधानमंत्री को रिट्वीट कर उनका शुक्रिया अदा किया है।”

इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी ट्वीट कर मुख्यमंत्री केजरीवाल को बधाई दी। जिसके जवाब में केजरीवाल ने ममता बनर्जी को ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई देने के लिए शुक्रिया अदा किया है।

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी अरविन्द केजरीवाल को बधाई दी जिसका मुख्यमंत्री ने जवाब में ट्वीट कर शुक्रिया अदा किया है।

हार्दिक पटेल ने भी ट्वीट कर कहा, ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामना, भगवान आपको स्वस्थ रखे एवं आप जनता के काम करते रहें। इंकलाब ज़िंदाबाद।’

इसके साथ ही आम आदमी पार्टी से सांसद संजय सिंह ने उन्हें ट्वीट कर कहा, ‘आंदोलन की भट्टी से तप कर निकले एक संघर्षशील नेता भाई अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।’

उल्लेखनीय है की अरविन्द केजरीवाल आज 50 वर्ष के हो गए हैं। 16 अगस्त 1968 को कृष्ण जन्माष्टमी के दिन उनका जन्म हरियाणा के भिवानी जिले के सिवानी गांव में एक शिक्षित मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था।