मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री अंडर-17 फुटबाॅल कप का शुभारम्भ किया

0
814
अाज पैवेलियन ग्राउन्ड में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री अंडर-17 फुटबाॅल कप का शुभारम्भ किया। अक्टूबर में भारत में फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप के आयोजन से पूर्व प्रधानमंत्री के निर्देश पर भारत सरकार द्वारा देश के सभी राज्यों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के माध्यम से ‘ऊर्जा’ सी.ए.पी.एफ. अंडर-17 फुटबाॅल टेलेंट हंट टूर्नामेंट-2017 का आयोजन किया जा रहा है। देहरादून में प्रधानमंत्री अंडर-17 फुटबाॅल टूर्नामेंट का आयोजन  आई.टी.बी.पी. द्वारा किया जा रहा है।
CM Photo 11 dt.01 May 2017
आई.टी.बी.पी को प्रतियोगिता के आयोजन के लिए बधाई देते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि वर्ष 1962 में स्थापना के बाद से ही आई.टी.बी.पी. का भारत-चीन सीमा की सुरक्षा में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही है। सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वालों को सुरक्षा की भावना प्रदान करने, प्राकृतिक आपदा में सहायता करने में आईटीबीपी ने बढ़-चढ़कर योगदान किया है। हमें अपने अर्धसैन्य बलों पर भी उतना ही गर्व है जितना कि अपनी सेना पर।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि भारत में फीफा अंडर-17 वल्र्ड कप के आयोजन से फुटबाॅल को देश में नई दिशा मिलेगी। फुटबाॅल  धैर्य व साहस का खेल है। उत्तराखंड के हमारे बहुत से खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाया है व यहा खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्हें समुचित सुविधाएं व अवसर प्रदान करने की जरूरत है। हमारी कोशिश होगी कि राज्य में खेल संबंधी सुविधाओं का विकास हो और खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का समुचित अवसर मिले। हमारी खेल नीति खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की होगी।