पीएम मोदी से मिले उत्तराखण्ड के सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत

0
575

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को नई दिल्ली में प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी से संसद भवन में शिष्टाचार भेंट कर उत्तराखंड के विकास से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को राज्य से जुड़े लंबित मामलों को लेकर एक मांग पत्र भी दिया।

मुख्यमंत्री ने पीएम को राज्य में लागू की गई योजनाओं और प्राॅजेक्टस की भी भेंट के दौरान जानकारी दी। उत्तराखंड के विकास के लिए केंद्र की तरफ से हर संभव मदद करने का पीएम मोदी ने भरोसा दिया।

इससे पूर्व आज सुबह मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में प्रतिभाग किया और उन्हें उत्तराखंड की जनता की ओर से बधाई दी। उन्होंने उपराष्ट्रपति नायडू को एक सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं भी दी।