मुख्यमंत्री ने क्वैराला पंपिंग योजना के अब तक चालू न होने पर डीएम को दिए जांच के आदेश

0
557
बजट

मुख्यमंत्री ने गुरुवार को चंपावत जनपद के भ्रमण सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को अलर्ट रहकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सरलीकरण समाधान और निस्तारण की तर्ज पर कार्य करें। साथ ही समय-समय पर कार्यों की स्थलीय निरीक्षण कर समीक्षा भी करें।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों से कहा कि सरकारी कार्यालय में आने वाला प्रत्येक व्यक्ति संतुष्टि का भाव लेकर जाए। विभिन्न सरकारी योजनाओं के जो आवेदन आते हैं उन्हें सरलता व सरलीकरण कर जिलाधिकारी जिले से शुरुआत करें। सभी कार्मिक 10.00 से 5.00 तक कार्य संस्कृति की कार्यप्रणाली में ही ना रहे, मिलकर जनपद के लिए अभिनव योजनाएं तैयार करें। सभी सरकारी अधिकारियों को एक नई कार्य संस्कृति लानी होगी तभी जनपद से अभिनव कार्य की शुरुआत होगी और जनपद पूरे प्रदेश में मॉडल जिला बनेगा।