मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत समेत आम और खास ने इंदिरा हृदयेश को दी श्रद्धांजलि

0
510
मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सोमवार को यहां  नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेत्री  इंदिरा हृदेश को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत दिल्ली से सीधे हल्द्वानी पहुंचे। मुख्यमंत्री ने इंदिरा हृदयेश के आवास पर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें आखिरी विदाई दी।
इस मौके पर मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने कहा कि इंदिरा ह्रदयेश  का असमय जाना प्रदेश की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है। सरकार उनके कामों को आगे बढ़ाएगी। उत्तराखंड में ही नहीं उत्तर प्रदेश की राजनीति में भी उनका अहम योगदान रहा है। उन्होंने सदैव उन्हें छोटे भाई की तरह माना। सरकार उनके नाम पर कुछ न कुछ जरूर करेगी।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के साथ सांसद अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, रेखा आर्य, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय सहित सभी पार्टियों के नेता मौजूद रहे।
इंदिरा ह्रदयेश की अंतिम यात्रा में उमड़ा सैलाब
नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री इंदिरा ह्रदयेश की अंतिम यात्रा में सोमवार को जनसैलाब उमड़ पड़ा। उनकी पार्थिव देह को आवास से स्वराज आश्रम ले जाया गया। वहां लोगों ने अपनी नेता के दर्शन किए। यहां से दोपहर बाद पार्थिव देह को  रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट ले जाया जाएगा।
चित्रशिला घाट में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। हल्द्वानी के साथ ही कुमाऊं से उनके समर्थक अंतिम दर्शनों के लिए पहुंचे हैं। जब तक सूरज-चांद रहेगा, इंदिरा तेरा नाम रहेगा। इंदिरा हृदयेश अमर रहें जैसे नारों से पूरा हल्द्वानी गूंज रहा है।