उत्तराखंड : कुंभ मेले के प्रथम शाही स्नान में पहुंचे मुख्यमंत्री, संतों का किया स्वागत

0
392
मुख्यमंत्री
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज हरिद्वार में हरकी पैड़ी पहुंचकर मां गंगा से प्रदेशवासियों की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर शाही स्नान के लिए मां गंगा के तट पर आए साधु-संतों और श्रद्धालुओं का मुख्यमंत्री ने स्वागत किया।
-सीएम तीरथ सिंह रावत ने मां गंगा से प्रदेशवासियों की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना की 
-श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का गंगाजली, प्रसाद और चुनरी भेंट कर किया स्वागत
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने कहा कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मां गंगा में प्रथम शाही स्नान के लिये साधु-संत और श्रद्धालु रात से ही जुटने लगे थे। जनता की सुविधा के लिए हमारी सरकार ने सभी इंतजाम कर रखे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ में जनता के लिए कोई भी रोक-टोक नहीं है, किसी से भी सख्ती नहीं की जाएगी।
उन्होंने श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि कोविड-19 से बचाव की गाइडलाइन का पालन करने के साथ ही मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
 मुख्यमंत्री ने कहा कि आज कुंभ का प्रथम शाही स्नान है। इसे विशेष बनाने के लिए सभी साधु-संतों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी साधु-संत काफी खुश नजर आ रहे हैं। साथ ही प्रशासन भी जनता की समस्याएं दूर करने के लिए मुस्तैदी से लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि दिव्य,भव्य और सुरक्षित कुंभ के आयोजन के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।