क्यों नहीं पहना उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने दीक्षांत समारोह में गाउन?

0
880

उत्तराखंड के मुक्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को एक युनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेते हुए गाउन पहने से मना कर दिया। यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज के 15 वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि “हमें अपने पूर्वजों, प्राचीन ज्ञान, संस्कृति पर गर्व करना चाहिए। हमें अपनी जड़ों पर विचार करना चाहिए।” मुख्यमंत्री ने गाउन पहने पर सफाी देते हुए कहा कि “दीक्षांत समारोहों के अवसर पर पहने जाने के लिए ऐसा परिधान विकसित किया जाए जिसमें भारतीयता की झलक मिले।”  गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में गाउन पहनने से विनम्रतापूर्वक मना कर दिया ।

कार्यक्रम को उत्तराखंड के राज्यपाल डाॅ. कृष्णकांत पाल, केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ.धनसिंह रावत, यूनिवर्सिटी के चांसलर डाॅ.एस.जे. चोपड़ा, कुलपति डाॅ. श्रीहरि होवाड़, अध्यक्ष श्री उत्पल घोष सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे। हांलाकि मुख्यमंत्री के अलावा बाकी सभी अतिथियों ने गाउन पहना और कार्यक्रम में हिस्सा लिया।