केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की सीएम ने की समीक्षा बैठक

0
686

ऊधमसिंह नगर, सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत एक दिवसीय दौरे पर आज ऊधमसिंहनगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर पहुचे, उन्होंने अधिकारियों के साथ केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा बैठक ली।

मुख्यमंत्री आज सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुचे, उनका काफिला डीएम दफ्तर पहुँचा जहा पर उन्होंने एपीजी अब्दुल कलाम हाल में अधिकारियों संग केंद्र व राज्य द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे। वही जिला प्रभारी मंत्री मदन कौशिक भी बैठ में मौजूद रहे। यही नही रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल, किच्छा विधायक राजेश शुक्ला, सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा, कांग्रेस से जसपुर विधायक आदेश चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद गंगवार सहित रुद्रपुर नगर निगम मेयर रामपाल सिंह मौजूद रहे।

बैठक में जनप्रतिनिधियों से सुझाव भी मांगे गए इस दौरान रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल ने खुले में सौच व इंडिया मार्क के हैंड पम्पों को लेकर चर्चा भी की गई, वही सीएम त्रिवेंद्र रावत ने बताया कि, “केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की गई, साथ ही किसानों की फसल खरीद को लेकर चर्चा की। राज्य सरकार द्वारा इस बार धान की सबसे अधिक खरीद हुई है और किसानों को उसके दाम भी दे दिए गए है, थोड़ा बहुत बकाया है उसे भी जल्द निपटा लिया जाएगा।