अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने ली बैठक

0
530
देहरादून,  मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  सचिवालय में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा कि 21 जून को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश में व्यापक स्तर योगाभ्यास की व्यवस्था की जाए। देहरादून में पवेलियन ग्राउण्ड पर योग दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जायोगा। इस योगाभ्यास कार्यक्रम में हजारों लोग प्रतिभाग करेंगे। जनपदों में भी अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास के कार्यक्रम होंगे।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि जिलों व तहसील स्तर पर योगाभ्यास की समुचित व्यवस्था की जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपदों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में संबंधित जनपदों के प्रभारी मंत्री मुख्य अतिथि होंगे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आयुष स्वास्थ्य, नगर निगम, पेयजल, पुलिस, शिक्षा आदि विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम में योग से जुड़े विशेषज्ञों को सम्मानित करने की भी व्यवस्था की जाए।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड योग व आध्यात्म की भी भूमि है। इससे करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग को वैश्विक पहचान दिलाई है। गत वर्ष वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में आयोजित योग महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वयं भी भागीदारी की थी।  इसमें हजारों लोगों ने योगाभ्यास किया। योग की वजह से भारत को वैश्विक जगत में विशेष पहचान मिली है। ऋषिकेश में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले अन्तरराष्ट्रीय योग महोत्सवों ने भी योग की स्वीकार्यता को बढ़ाया है।
बैठक में आयुष मंत्री डाॅ. हरक सिंह रावत, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी, प्रमुख सचिव आनन्द वर्द्धन, सचिव आयुष आर.के. सुधांशु, सचिव डाॅ. भूपेन्द्र कौर औलख, अमित नेगी, नितेश झा, डीजीपी कानून व व्यवस्था अशोक कुमार, जिलाधिकारी देहरादून एसए मुरूगेशन, एसएसपी देहरादून निवेदिता कुकरेती व सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।