सीएम के सुरक्षा अधिकारी क्यों होंगे साइकिल पर सवार?

0
1189

(देहरादून) आने वाले दिनों में अगर आपको मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे अधिकारी साइकिल पर दिखें तो हैरान न हों। जी नहीं ये सीएम की सुरक्षा में कोई फेरबदल नही है बल्कि पर्यावरण बचाने के लिये की गी पहल का नतीजा है। दरअसल मुख्यमंत्री के मुख्य सुरक्षा अधिकारी संजय बिश्नोई ने देहरादून शहर में बढ़ते प्रदूषण और यातायात की समस्या को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री सुरक्षा में काम कर रहे अधिकारियों और कर्मचारियों से दफ्तर आने के लिये साईकिल प्रयोग करने की अपील की है।

इस बारे में न्यूज़पोस्ट से बात करते हुए संजय बिश्नोई ने बताया कि, “मैं हर सुबह लोगों को फिट रहने के लिए साइकलिंग करते देखता था तब मेरे दिमाग में आया क्यों ना कुछ ऐसा किया जाए जिससे फिट रहने के साथ-साथ प्रदूषण से भी छुटकारा पाया जा सके। बस इसी सोच के साथ मैंने अपने स्टाफ से यह गुज़ारिश की जिन लोगों के घर ऑफिस से 5-7 किलोमीटर दूर हैं वह अपने साइकिल से ऑफिस आए।” बिश्नोई ने बताया कि, “इस सुझाव का हमारे स्टाफ ने खुले दिल से स्वागत किया है, और 7-8 लोग साइकिल से आना शुरु कर चुके हैं और जिनके पास नहीं है वह साइकिल खरीद रहे हैं।”

बिशनोई की इस पहल को खुद मुख्यमंत्री रावत का भी साथ और कराहनी मिल चुकी है। वो कहते हैं कि “अगर इसका रेस्पांस अच्छा मिलता है तो आने वाले समय में दूसरे सरकारी ऑफिस,पीएचक्यू और सचिवालय में भी यह लागू किया जा सकता है।आज ही सीएम सुरक्षा के इंस्पेक्टर अजय त्यागी ने साइकिल से आकर लोगों के लिए एक मिसाल कायम कर दी है।”

इस पहल पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि, “देहरादून शहर में प्रदूषण को कम करने के लिया हम सभी को आगे आना होगा। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस पहल में सहयोग की अपील करने को कह है। प्रत्येक व्यक्ति को इस समस्या के निराकरण में अपना सहयोग देना है तभी इस समस्या से निजात मिल पायेगी।

बेशक बिशनोई की ये पहल अनोखी और सराहनीय है। और अगर ज्यादा से ज्यादा लोग इस पहल का हिस्सा बनते हं तो दिन पर दिन खराब होती देहरादून की हवा को कुछ राहत ज़रूर मिलेगी।