रुठे हुए कुंवर चैम्पियन को जल्द मना लेंगे: सीएम त्रिवेन्द्र

0
837

हरिद्वार। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने हरिहर आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी अवधेशानंद गिरि से मुलाकात की। वहीं, कुंवर चैंपियन की नाराजगी से जुड़े सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें मना लिया जाएगा। गौरतलब हो कि इन दिनों खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन त्रिवेंद्र सरकार से काफी नाराज चल रहे हैं। उन्होंने इसका खुलेआम जिक्र भी किया है। इसके साथ ही वह 13 फरवरी को अमित शाह और पीएम मोदी से मिलने दिल्ली पहुंच रहे हैं।

धर्मनगरी में संतों के सानिध्य में पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि उन्हें संतों का आशीर्वाद हमेशा से मिलता रहा है। साल 2021 में होने वाले कुंभ के लिए संतों का आशीर्वाद बेहद जरूरी है और यही आशीर्वाद लेने वह हरिद्वार आए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि महाकुंभ को बेहतरीन तरीके से संपन्न कराया जाएगा। वहीं खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की नाराजगी पर पूछे गए सवाल पर सीएम ने कहा कि कुंवर प्रणव को मना लिया जाएगा। हालांकि चैंपियन के तेवरों को देखकर लगता नहीं कि वह आसानी से मानने वाले हैं।
गौरतलब हो कि चैंपियन हरिद्वार जिला पंचायत के सरकारी अधिकारी का स्थानांतरण करने से नाराज हैं। कुंवर का कहना है कि उन्होंने मई 2017 में ही प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री धन सिंह रावत को विभाग के सयुंक्त निदेशक को हटाने की बात कही थी लेकिन उस भ्रष्ट अधिकारी को आज तक नहीं हटाया गया। सीएम त्रिवेंद्र रावत से भी इसकी मांग की गई लेकिन उनकी ओर से भी कोई कदम नहीं उठाया गया लेकिन अब मामूली से जिला पंचायत के सदस्यों की शिकायत पर हरिद्वार के जिला पंचायत अधिकारी का तबादला कर दिया गया है।