उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांग्रेस की लालटेन रैली को सफल बताते हुए आज यहां कहा कि कांग्रेसियों को अब तक हरीश रावत नहीं मिल रहे थे परन्तु इस रैली में लालटेन से ढूंढने पर हरीश रावत आखिर मिल गए। राज्य में कांग्रेस के विकास ढूंढने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार आगामी 18 मार्च को अपना तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के मौके पर राज्य की सभी विधानसभाओं में कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। इस मौके पर विधायक अपनी विधानसभाओं में अपना रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करेंगे।
गुरुवार को नैनीताल में जल संरक्षण पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला के दौरान रावत ने कहा कि राजस्थान में उत्तराखंड के ऐतिहासिक व विश्व प्रसिद्ध चिपको आंदोलन से भी 300 वर्ष पहले जल संरक्षण को लेकर ऐतिहासिक आंदोलन हुआ था। रावत ने दावा किया कि 300 वर्ष पूर्व राजस्थान में महिलाओं ने तत्कालीन राजा के विरुद्ध जल संरक्षण के लिए संघर्ष किया था। माना जा रहा है कि ऐसा उन्होंने राजस्थान से आने वाले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को खुश करने के लिए कहा होगा।