सीएम 14 को गोपेश्वर में आपदा राहत की करेंगे समीक्षा 

0
510
Representative Image
गोपेश्वर। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत 14 सितम्बर को गोपेश्वर पहुंच कर चमोली में आई आपदा के संबंध में किए राहत एवं बचाव कार्य की समीक्षा करेंगे।
जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया ने शुक्रवार काे बताया कि मुख्यमंत्री 14 को देहरादून से हेलीकाॅप्टर से प्रातः 10ः50 बजे गोपेश्वर पुलिस मैदान हैलीपैड पहुंचेंगे और 11 से 12 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार में विगत दिनों में आई आपदा के संबंध में किए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद 12ः40 बजे गोपेश्वर पुलिस मैदान हैलीपैड से देहरादून के लिए रवाना होंगे। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर सूचनाओं के साथ समीक्षा बैठक में स्वयं उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।