मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पहुचें परमार्थ निकेतन लिया आशीर्वाद

0
854

ऋषिकेश, भाजपा के वरिष्ट नेता लालकृष्ण अडवानी ऋषिकेश स्तिथ परमार्थ निकेतन में पहुँचे। यहाँ उन्होंने परमार्थ के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि से मुलाक़ात की। आपको बता दे की लालकृष्ण अडवानी यहाँ अपनी स्वर्गीय पत्नी श्रीमती कमला अड़वानी की स्मृति में रूद्राक्ष प्राकृतिक ध्यान वाटिका के उद्धघाटन समारोह में आये थे।

इस मौके पर सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और भाजपा प्रेदेश अध्य्क्ष अजय भट्ट भी अडवाणी से मिलने परमार्थ पहुँचे, जहाँ उन्होंने अडवाणी के साथ श्रीष्टाचार मुलाकात की और उनके उत्तराखंड आगमन पर स्वागत किया। उन्होंने परमार्थ के गंगा ब्लॉक के वीआईपी ब्लॉक में बैठकर लगभग आधा घंटे तल अलग-अलग विषयों पर बातचीत की। मीडिया से बात करते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि लालकृष्ण आडवाणी हमारे बड़े नेता है, हमारा कर्तव्य है कि हम उनका उत्तराखंड में स्वागत करें और उनका मार्गदर्शन ले।