लोहाघाट और चम्पावत के लिए सीएम ने दिए 10 करोड़

0
1093

चम्पावत जिले के एक दिवसीय भ्रमण के दौरान मंगलवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने टनकपुर में जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोहाघाट एवं चम्पावत विधानसभा की सड़कों के रख-रखाव व निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये देने की घोषणा की।
उन्होंने लोहाघाट क्षेत्र के लिए पाटी, देवीधुरा, रीठासाहिब नगरीय क्षेत्र में हाईटेक शौचालय, रीठासाहिब में कार पार्किंग, देवीधुरा व वालिक में टूरिस्ट हट, मायावती में टूरिस्ट हट, एबटमाउण्ट में प्लान के अनुसार पर्यटन स्थल विकास के लिए अवशेष धनराशि का आवंटन, बाणासुर किले के लिए ट्रेकिंग मार्ग का विकास, लोहाघाट नगरपंचायत का उच्चीकरण, लोहाघाट नगर के विकास के लिए मास्टर प्लान लागू करने के साथ लोहाघाट में पार्किंग, मायावती में अवस्थापना विकास करने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने चम्पावत विधानसभा क्षेत्र के लिए कहा कि टनकपुर रोडवेज वर्कशाप को केन्द्रीय वर्कशाप का दर्जा देने, नरियालगांव में नस्ल सुधार हेतु योजना को अपगे्रड किये जाने, पूर्णागिरि टनकपुर सड़क के दोनों ओर जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए सुरक्षा कार्य तथा पूर्णागिरी में पेयजल, रास्ता एवं शौचालय आदि अवस्थापना निमार्ण कार्य की व्यवस्था, पूर्णागिरि मेला क्षेत्र में अवस्थापना विकास तथा रोपवे का निर्माण आदि कार्य पूर्ण कराया जायेगा।
पूर्णागिरि मेले के संचालन के लिए विकास प्राधिकरण की स्थापना, विधानसभा क्षेत्र टनकपुर व चम्पावत में पार्किंग, हाईटेक शौचालय एवं चम्पावत में बस अड्डे का निर्माण, चम्पावत क्वैराला पंपिंग योजना में गति लाने, कठवापाती में सिडकुल की स्थापना के साथ गैडाखाली में हनुमान मंदिर के पास पुल का निर्माण करने की घोषणा की। उन्होंने जनपद में नजूल भूमि फ्री होल्ड करने हेतु समय सीमा बढ़ाने की घोषणा की।
इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने लोगों से प्रत्येक परिवार द्वारा ‘एक व्यक्ति एक पेड़’ लगाकर प्रदेश को हराभरा करने के लिए संकल्प लेने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में फैशन डिजाईन, प्लास्टिक इंजिनियरिंग संस्थान, हाॅस्पिटैलिटी संस्थान इसी वित्तीय वर्ष से स्थापित किये जा रहे है, जिसमें शत-प्रतिशत रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि पंचेश्वर बांध के निर्माण से एनएचपीसी द्वारा पूरे देश में पैदा की जा रही बिजली से अधिक बिजली पैदा होगी साथ ही विकास के नये आयाम स्थापित होंगे, पर्यटन गतिविधियों में इजाफा होगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि बांध के निर्माण से कुछ परेशानियां होंगी लेकिन उन्हें दूर किया जायेगा।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि विभागों का पुर्नगठन कर कम से कम 33 विभागों तक रखे जायेंगे। सरकार बेरोजगार नौजवानों तथा समाज के गरीब तबके के प्रति संवेदनशील है और लोगों के बेहतर जीवन स्तर के लिए प्रयासरत है। उन्होंने बेरोजगार नौजवानों से धैर्य बनाये रखने के साथ सावधानी के साथ लक्ष्य प्राप्त करने का आह्वान किया।
टनकपुर स्टेडियम में जन संवाद से पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी ने रूपये 224.73 लाख से निर्मित महिला बाक्सिंग छात्रावास का लोकार्पण किया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रान्त प्रचारक महेन्द्र सिंह के आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की और परिजनों से मिले उन्हें सांत्वना दी और उनके आंगन में पौधारोपण भी किया।