अव्यवस्था देख हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री हुए नाराज

0
440
हरिद्वार,  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शुक्रवार को हरिद्वार में उस वक्त नाराज हो गए जब भेल के कंवेशन हॉल में निर्धारित वक्त पर व्यवस्था के अनुरूप भीड़ नहीं जुट पाई। आयोजकों की ओर से आनन-फानन में मुख्यमंत्री को बैठाने के लिए भेल का त्रिशूल गेस्ट हाउस खुलवाया गया और वहां पर बैठने की व्यवस्था कराई गई। इससे पूर्व मुख्यमंत्री के लिए कक्ष की व्यवस्था भी नहीं की गई थी।
शुक्रवार की सुबह दस बजे भेल के कंवेशन हॉल में उत्तराखंड इंडस्ट्रियल समिट 2019 का शुभारंभ किया जाना था जिसके बाद होटल हाईफन में उत्तराखंड इंडस्ट्रियल समिट एक्जीबिशन का उदघाटन किया जाना था। वक्त के पाबंद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सुबह ठीक दस बजे कार्यक्रम स्थल भेल के कंवेशन हॉल पहुंच गए। लेकिन वहां पर कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी की जा रही थी, जबकि कार्यक्रम में भी अतिथियों के आने का सिलसिला जारी था। जिसके बाद कार्यक्रम कुछ देरी से शुरू हो पाया।
हालांकि जिला सूचना अधिकारी अर्चना ने बताया कि, “कार्यक्रम पांच मिनट देरी से शुरू हो पाया है। प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। अतिथियों की प्रतीक्षा के चलते कार्यक्रम में देरी हुई।”