उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव, आइसोलेशन में निपटा रहे कामकाज

0
602
कोरोना पॉजिटिव मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सोमवार दोपहर बाद अपने आवास से जरूरी शासकीय कामकाज निपटाए। मुख्यमंत्री ने खुद को घर पर आइसोलेट किया है। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस  के माध्यम से अधिकारियों को आवश्यक दिशा -निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दोपहर को ट्वीट कर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना दी। उन्होंने कहा- ‘मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूं और मुझे कोई परेशानी नहीं है। डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। आप में से जो भी लोग कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हों,  कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं।’
इस दौरान डॉक्टर्स का एक दल उनकी निरंतर निगरानी करेगा।  मुख्यमंत्री ने सलाह दी है कि जो लोग पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए हैं, वह सावधानी बरतें और स्वयं की जांच कराएंगे।
कोरोना को मात देंगे मुख्यमंत्री:प्रेमचंद
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जल्द की कोरोना को मात देकर प्रदेश के विकास कार्यों में जुटेंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को फोन कर उनकी कुशलक्षेम ली। विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने आप को आइसोलेट किया है और वह स्वस्थ हैं।