मुख्यमंत्री ने डॉ निधि के स्थानांतरण को रोकने के दिए निर्देश

0
364
धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तत्काल प्रभाव से डॉ निधि उनियाल के स्थानांतरण को स्थगित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही इस इस प्रकरण के जांच के लिए कमेटी बनाने को कहा है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डॉ. निधि उनियाल एवं स्वास्थ्य सचिव प्रकरण में मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रकरण की जांच के लिए कमेटी बनाने के भी निर्देश दिए हैं। इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्यमंत्री से मुख्यमंत्री आवास में मिलकर प्रकरण की जानकारी दी है।

बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडे की पत्नी ने दून मेडिकल कॉलेज की प्रोफेसर निधि उनियाल को चेकअप के लिए दून अस्पताल की ओपीडी छोड़कर घर बुलाया। इसे लेकर तल्खी बढ़ गई थी। इसी के एवज में पंकज पांडे ने निधि उनियाल का स्थानांतरण बिना किसी गलती के अल्मोड़ा कर दिया।